Posts

Showing posts with the label internet

सर्वर क्या होता है?

सर्वर क्या होता है? एक सर्वर वास्तव में एक बहुत शक्तिशाली कंप्यूटर होता है, लेकिन सर्वर उस तरह का कंप्यूटर नहीं है जिसे आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं। जैसे आपका कंप्यूटर आपके द्वारा सेव की गई फ़ाइलों और डेटा को स्टोर करता है, उसी तरह सर्वर भी सभी वेबसाइटों के डेटा को स्टोर करता है और वेबसाइट को होस्ट भी करता है और सभी कंप्यूटर, मोबाइल और बाकी डिवाइस के साथ उस जानकारी को शेयर भी करता है। आपके पर्सनल कंप्यूटर को इंसानों के साथ कम्यूनिकेट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, लेकिन सर्वर को दूसरे कंप्यूटर और डिवाइस के साथ कम्यूनिकेट करने के लिए बनाया गया है। सरल भाषा में कहूँ तो, सर्वर एक कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम हो सकता है, जो क्लाइंट (मोबाइल, कंप्यूटर, या कोई मशीन जो जानकारी लेने के लिए सर्वर को रिक्यूएस्ट करता है वो क्लाइंट कहलाता है) के साथ सर्विस, रिसोर्स, डाटा या प्रोग्राम शेयर करता है। वेब सर्वर कैसे काम करता है आज के टाइम में अगर हमे कोई भी जानकारी चाहिए होता है, तो हम आसानी से Internet Explorer, Mozilla Firefox, Google Chrome, Safari इत्यादी ब्राउज़र में ब्राउज़ करते है, लेकिन क्

What is Https? Https क्या होता हे

 http क्या होता है ? http का पूरा नाम है hyper text transfer protocol, ये एक प्रकार का नेटवर्क प्रोटोकॉल है जो वर्ल्ड वाइड वेब यानि की www में उपियोग किया जाता है | यहाँ पर प्रोटोकॉल रूल्स का सेट होता है जो ब्राउज़र और सर्वर के बीच कम्युनिकेशन चैनल का कार्य करता है और दोनों के बीच डाटा ट्रान्सफर के कार्य को नियंत्रित करता है | जब हम वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार पर किसी एक वेबसाइट या blog का डोमेन टाइप करतें हैं जैसे की मान लीजिये हमने blogistan.in लिखा और फिर जैसे ही हम इंटर दबाते हैं तब अपने आप ही एड्रेस बार पर http या https के साथ डोमेन लिख के आ जाता है और वेबसाइट हमारे सामने खुल जाता है जिसके बाद हमारा ISP ब्राउज़र को http के साथ कनेक्ट करने की अनुमति देता है और जिस सर्वर में उस डोमेन का होस्टिंग रहता है, http ब्राउज़र को उस सर्वर से कनेक्ट कर डोमेन से जुड़े सभी डाटा को यूजर के स्क्रीन पर दिखा देता है | सर्वर में सारे फाइल्स स्टोर रहतें हैं और क्लाइंट के रिकवेस्ट के अनुसार ही सर्वर क्लाइंट को रेस्पोंस करता है | यहाँ पर हमारा वेब ब्राउज़र एक क्लाइंट के तरह काम करता है | वेब ब्राउज़र और सर्वर

INTERNET क्या हैं?

 INTERNET क्या हैं? Internet एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है. सरल भाषा में कहे तो सूचनाओ के आदान प्रदान करने के लिए TCP/IP Protocol के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्ध को Internet कहा जाता हैं, Internet विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है. ये असल में बहुत बड़ा जाल होता हैं. इन्टरनेट एक इंग्लिश शब्द है जो इंग्लिश के ही एक और शब्द “Internetworked” से लिया गया है. टरनेट से जुडे जुए प्रत्येक कम्प्युटर की एक अलग पहचान होती हैं. इस विशेष पहचान (Unique Identity) को IP Address कहा जाता हैं. IP Address गणितिय संख्याओं का एक Unique Set होता हैं (जैसे 103.195.185.222) जो उस कम्प्युटर की लोकेशन को बताता हैं. IP Address को Domain Name Server यानि DNS द्वारा एक नाम दिया जाता हैं जो उस IP Address को Represent करता हैं. INTERNET के लाभ और हानि (Pros And Cons) Computer के वैसे तो नुकसान और फायदे दोनों ही है परन्तु इसका सीधा कारन इसको उपयोग करने वाल होता है कि वो इसको कैसे उपयोग करता है, अगर वो इसका उपयोग सही त