What is Https? Https क्या होता हे
http क्या होता है ?
http का पूरा नाम है hyper text transfer protocol, ये एक प्रकार का नेटवर्क प्रोटोकॉल है जो वर्ल्ड वाइड वेब यानि की www में उपियोग किया जाता है | यहाँ पर प्रोटोकॉल रूल्स का सेट होता है जो ब्राउज़र और सर्वर के बीच कम्युनिकेशन चैनल का कार्य करता है और दोनों के बीच डाटा ट्रान्सफर के कार्य को नियंत्रित करता है | जब हम वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार पर किसी एक वेबसाइट या blog का डोमेन टाइप करतें हैं जैसे की मान लीजिये हमने blogistan.in लिखा और फिर जैसे ही हम इंटर दबाते हैं तब अपने आप ही एड्रेस बार पर http या https के साथ डोमेन लिख के आ जाता है और वेबसाइट हमारे सामने खुल जाता है जिसके बाद हमारा ISP ब्राउज़र को http के साथ कनेक्ट करने की अनुमति देता है और जिस सर्वर में उस डोमेन का होस्टिंग रहता है, http ब्राउज़र को उस सर्वर से कनेक्ट कर डोमेन से जुड़े सभी डाटा को यूजर के स्क्रीन पर दिखा देता है |
सर्वर में सारे फाइल्स स्टोर रहतें हैं और क्लाइंट के रिकवेस्ट के अनुसार ही सर्वर क्लाइंट को रेस्पोंस करता है | यहाँ पर हमारा वेब ब्राउज़र एक क्लाइंट के तरह काम करता है | वेब ब्राउज़र और सर्वर के बीच किसी भी तरह का डाटा ट्रान्सफर होने पर इन्हें कुछ नियमो का पालन करना होता है ये नियम http प्रोटोकॉल द्वारा निर्धारित होतें हैं |
http TCP प्रोटोकॉल के पोर्ट 80 का इस्तेमाल करता है ताकि ये आसानी से डाटा पैकेज को सेंड और रिसीव किया जा सके | http पोर्ट 80 का इस्तेमाल करता है इसीलिए सिक्यूरिटी काफी कम रहती है जिससे कोई भी व्यक्ति बढ़ी आसानी से क्लाइंट और सर्वर के बीच के कनेक्शन को तोड़ सकता है और डाटा की चोरी कर सकता है | लेकिन इसका मतलब ये नहीं की हर कोई इसको तोड़ सकता है, इसको तोड़ने के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की बहुत अच्छी नॉलेज होना अत्यंत आवश्यक है |
अगर आप किसी वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ते हैं या कहीं से गाने डाउनलोड करते हैं तो ऐसे इनफार्मेशन हैकर के हाथ लगने से भी आपको कोई हानि नहीं होगी लेकिन अगर बात ईमेल एकाउंट्, नेटबैंकिंग और ऑनलाइन लेन-देन की हो जिसमे आईडी और पासवर्ड का उपियोग होता है, और अगर ऐसे सेंसिटिव इनफार्मेशन हैकर के हाथ आ जाये तो आपको भारी नुकसान हो सकता है |
What is Https? Https क्या होता हे पूरी जानकारी ?
तो दोस्तों चलिए अब बात कर लेते है https के बारे में https क्या होता है? जिससे और भी चीजे आपको क्लियर हो जाये और आपको इसके बारे में और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त हो।
तो https का पूरा नाम है “Hypertext Transfer protocol Secured”. Https भी वही सारे काम करता है जो http करता है लेकिन https protocol में strong security feature मिलता हे.
Https http का secured यानि सुरक्षित version है. क्यूंकि इसमें SSL secure socket layer का इस्तेमाल होता है, जिसका काम browser और server के बीच encrypted form में data transfer करना होता है.
SSL RSA algorithm पर आधारित होता है. जहाँ पर SSL में एक public key और एक private key का उपयोग होता है. Public key का उपयोग information को encrypt करने के लिए और private key को information को decrypt करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Https connection में सारे data को cryptography द्वारा encrypt कर दिया जाता है. यानी एक ऐसे format में बदल दिया जाता है जिसे बिना decryption key के decode कर पाना मुश्किल होता है.
और इसी तरह transfer हो रहे sensitive data या information को सुरक्षित किया जाता है. Https से data काफी secured रहता है क्यूंकि वह encrypted form में होता है. जिसे hack कर पाना मुश्किल हो जाता है.
अगर किसी hacker ने information को hack भी कर लिया हो तो वह encrypted form में ही रहेगा. जिससे उन डाटा को अपने काम में लाने के लिए hacker को data decryption करना होगा जो थोड़ा मुश्किल काम है.
यही वजह है कि money transfer या online transaction के लिए जितने भी website हैं वह https connection का इस्तेमाल करते हैं ताकि users का data सुरक्षित रहे.
आपने किसी website के URL की शुरुआत में https:// लगा हुआ देखा होगा, इसका मतलब यह है की आपका data SSL के जरिये सुरक्षित किया गया है.
ऐसे URL के सामने हरे रंग का lock icon के साथ secured लिखा हुआ दिखाई देता है।
Comments
Post a Comment