Posts

Showing posts with the label programming course

सीएसएस क्या है?

 सीएसएस क्या है?  CSS का full form Cascading Style Sheet है। CSS एक Simple design language है। जो web pages को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए बनाई गई है। css का उपयोग कर आप web pages के color, font का style, paragraph के बीच दूरी इत्यादि नियंत्रित कर सकते है। कहने का तात्पर्य यह है। सीएसएस एक web page के design को आकषर्ण बना देती है। सीएसएस के बाकी उपयोगों के बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे। सीएसएस का उपयोग क्यों किया जाता है? अब तक तो आप जान ही चुके होंगे कि सीएसएस क्या है, व इसका उपयोग किसी web page को design देंने जैसे – उसका page layout, text color, font and text style की formatting के लिए किया जाता है। CSS एक बेहद powerful style sheet language है, जिससे हम लिखे गए content के look व feel को control कर सकते है। मान लीजिये आपके पास कोई website element (title) है। अब अगर हम इस title element के size, color को बदलना व इसके चारों ओर padding करना चाहे तो हम यहा अपने इस element का रूप बदलने के लिए सीएसएस का उपयोग करेंगे। Web designing के लिए सीएसएस क्यों महत...

HTML क्या होती है? और इसका use क्यो करते है-

 HTML क्या होती है? और इसका use क्यो करते है- बहुत सारे लोग इस चिज़ को लेकर भ्रमित रहते हैं कि एचटीएमएल क्या है या इस्का उपयोग क्या है। जिन स्टूडेंट्स ने अभी कॉलेज में एडमिशन लिया है या वो जो एचटीएमएल सीखना चाहते हैं उनके लिए भी ये आर्टिकल बहुत जरूरी है, क्यों आज हम आपको एचटीएमएल के बारे में बहुत सारी जानकारी देना चाहते हैं जिससे आपको बहुत मदद मिली है। खास तौर पर जो छात्र आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) या फिर सीएस (कंप्यूटर साइंस) से जुड़े हुए हैं उनके लिए ये पोस्ट किसी खाने से कम नहीं है।इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ये पता चल जाएगा कि एचटीएमएल क्या है, एचटीएमएल को सीखने के क्या फायदे हैं। मार्केट मेन इस्का स्कोप कितना है या एचटीएमएल सिखने के बाद आपको जॉब मिल शक्ति है या नहीं। तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढिये। एचटीएमएल क्या है? बहुत सारे लोग HTML को प्रोग्रामिंग भाषा बोलते हैं। सबसे पहले आपको आपको यह बताता हूं कि एचटीएमएल कोई प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है। एचटीएमएल एक कोडिंग भाषा है। प्रोग्रामिंग भाषाएँ का उपयोग किसी सॉफ्टवेयर या फिर किसी एप्लिकेशन को बनाने में किया जाता है जबकी कोडिंग भ...

C Language क्या है और सी लैंग्वेज फ्री में कैसे सीखें ?

Image
  C Language क्या है?  आज के इस युग में बच्चो की रूचि Computer और Coding की तरफ अधिक हो रही है, हर कोई कंप्यूटर की नॉलेज को रखना चाहता है. कंप्यूटर आज के समय में मानव जीवन का बहुत महत्वपूर्ण भाग बन गया है.  आज के इस लेख में हम आपको कंप्यूटर की सबसे लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा C – Language के बारे में बताने वाले हैं क्योकि हमें पता है की आप सर्च इंजन पर C Language की जानकारी खोज करके आये है. सी भाषा एक Basic भाषा है जिसे हर कोई सीख सकता है और इसे सीखकर अन्य Programming Language को सीखने में भी आसानी होती है.  इस लेख के माध्यम से हम आपको C Language से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी आपको देने वाले है तो बने रहिये लेख के अंत और और शुरू करते हैं इस लेख को C Language क्या होता है और सी लैंग्वेज फ्री में कैसे सीखें. सी लैंग्वेज क्या है – C Language एक Computer की Language है. यह एक General Purpose Language है जिसका इस्तेमाल कई प्रकार के Software, Application बनाने के लिए किया जाता है. यह एक सबसे लोकप्रिय और सीखने में सरल Computer Language है. C Language को 1972 में Dennis Ritch...

javascript क्या होता है ? जावास्क्रिप्ट कैसे सीखें ?

Image
                        जावास्क्रिप्ट क्या होता है? what is javascript?  जावास्क्रिप्ट क्या होता है?  साधारण भाषा में कहीं जाए तो JavaScript एक Scripting Language है और Short में JS बोला जाता है। यह एक तरह का Client Side Scripting Language है। JavaScript का Source Code को Client के Web Browser के बिना ही Server द्वारा Process किया जाता है। HTML (Hyper Text Mark Up Language) और CSS (Cascading Style Sheet) की तरह “JavaScript” भी WWW(World Wide Web) के तीन मुख्य Technique में से एक है। “JavaScript” Website को Interactive Elements प्रदान करता है, और Users को Engage रखता है। Internet पर वर्तमान समय में सभी वेबसाइट जावास्क्रिप्ट का उपयोग करता है। जावास्क्रिप्ट का इतिहास JavaScript 1995 में Brenda Eich के द्वारा आविष्कार किया गया था और इस कंपनी का नाम Netscape था। यह सिर्फ 10 दिन में ही बन गया था। पहले, इसका नाम था Morcha, उसके बाद इसे नाम बदलकर Live Script रखा गया और अंत में उसका नाम “JavaScript” हुआ। दिसंबर, 1995 मे JavaSc...

जावा क्या है | Java कैसे काम करता है?

  जावा क्या है?  जावा की कोई full form नहीं है, यह एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, और इस लैंग्वेज को मूल रूप से 1995 में सन माइक्रोसिस्टम्स में जेम्स गोसलिंग द्वारा विकसित की गई थी. यह आज के समय की सबसे लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषाओं में से एक है, C और C++ आज सन माइक्रोसिस्टम्स के जावा ओरेकल कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी है, आइये अब इसके बारे में अन्य सामान्य जानकारी प्राप्त करते हैं। जावा एक जनरल पर्पस, ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं. इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की खोज वर्ष 1991 में Sun MicroSystems में काम करने वाली टीम ने की थी और इस टीम का नेतृत्व उस समय James Gosling कर रहे थे. James Gosling के नेतृत्व वाली इस टीम में पैट्रिक नौघटन, क्रिस व्राथ, एड फ्रैंक और माइक शेरीडन जिसे महान लोग शामिल थे. सबसे पहले James Gosling और उनकी टीम के द्वारा इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नाम ओक रखा था. Sun microsystems ने वर्ष 1995 में इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नाम बदल कर Java कर दिया था यह वह समय था जब इसका पहले संस्करण को बाजारों में उतार गया, Sun microsystems द्वारा प्रकशित किए गए Java के स...

python क्या है | पाइथन क्यों सीखनी चाहिए?

python क्या है? क्या आप एक Programmer बनना चाहते है? अगर हाँ, तो Python क्या है और इसका उपयोग क्यों करते है? इस बारे में आपको जानना चाहिये. Coding language में रुचि रखने वाले ज्यादातर लोग पाइथन के बारे में कम जानते है क्योंकि यह एक high-level programming language है. python का उपयोग बड़े-बड़े कार्यो को करने के लिये किया जाता है. अगर “Python” को आप पहली programming language के रूप में सीख रहे है, तो आपके लिए अच्छी बात है. पाइथन एक बहुत ही सरल और बाकी प्रोग्रामिंग भाषाओ JavaScript, C, C++, Java, Kotlin इत्यादि से एक कदम आगे है. इसके साथ ही यह programmer’s के लिए नए जमाने की सबसे popular language है, क्योंकि इसका उपयोग web development से लेकर software development और Scientific application बनाने तक हर चीज में किया जाता है. परन्तु किसी भी भाषा को हम तभी सीखते है, जब उसे सीखने का फायदा हो. PYTHON का भविष्य आने वाले समय मे इससे भी ज्यादा उज्ज्वल होने वाला है. आज Google, Yahoo, Quora, Pinterest और Spotify जैसी दिग्गज कंपनियां इसका उपयोग करती है. एक Python developer के रूप में आप बहुत पैसे कमा सक...