ADCA क्या है ? ADCA का फुल फॉर्म क्या है?

ADCA क्या  है ? 

ADCA का फुल फॉर्म  जानने से पहले आपको ये पता होना जरूरी है आखिर ADCA क्या होता है| Basically, ADCA कंप्यूटर का एक Diploma Course है. ज्यादातर students स्कूल खत्म होने के बाद ये course करते हैं अगर आप कोई सरकारी या फिर private नौकरी करना चाहते है तो भी ये course आपके बड़े काम का है.

आजकल नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट आपको कंप्यूटर आना बहुत जरूरी है. ADCA computer course करने के बाद आपको Diploma (Certificate) मिलता है.

जो की आप Interview के टाइम अपने documents के साथ लगा सकते हैं.

ADCA का फुल फॉर्म क्या है?

 ADCA full form है “Advance Diploma in Computer Application”.

ADCA Computer Course Syllabus

ADCA Computer कोर्स में छात्रों को पढ़ाये जाने वाले कुछ Topic की सूची हम आपको नीचे दे रहे हैं। इस Course में सबसे पहले तो छात्रों को कंप्यूटर की Basic जानकारी दी जाती है जिसके बाद Official Work पर Focus किया जाता है। यह कोर्स एक साल का होता है जो की 6-6 महीने का होता हैं। आइये हम adca syllabus के बारे में विस्तारपूर्वक जानते है –

ADCA Sememester – 1 – Duration :06 Months

Microsoft Windows XP/Vista

Microsoft PowerPoint

Microsoft Office 2007

Microsoft Excel

Microsoft Access (Database)

Microsoft Word

Internet & Email

Computer Network & Multimedia Concept

Computer Fundamentals

ADCA Semester – 2 – Duration :06 Months


Tally 5.4

Visual Basic

C Programming

Corel Draw

Photoshop CS

C++ Programming

ADCA Course कहाँ से करें?

आप किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट Institute/University से ADCA course कर सकते हैं. अगर आप सरकारी institute से करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका 12th Pass होना जरूरी है.

Private institute से करना चाहते हैं तो अगर आप 10th Pass भी हैं तो आप इस course को कर सकते हैं.

Advance Diploma in Computer Application (ADCA) Course की Fees क्या है?

इस कोर्स की फीस हर Institute/University में अलग-अलग होती है.अगर आप किसी सरकारी institute से ये कोर्स करते हैं तो Private institute के मुकाबले उसकी फीस कम होगी.

Private institute की Fees तक़रीबन 10,000 – 15,000 के बीच रहती है. कुछ Institute इससे थोड़ा ज्यादा भी charge करते हैं.

ADCA Course करने के बाद कौन सी Job मिल सकता हैं?

ADCA Course करने के बाद सभी छात्रों के मन में यह बात आती है कि ADCA Course पूरा करने के बाद क्या हम अपना Career बना सकते है हमें कौन सी जॉब मिल सकती है। तो निचे हमने कुछ ADCA Course Job Scope के बारे में सूचि दी है जिसे आप देख कर समझ सकते है। अड्का ADCA Course के बाद जॉब Apply करने की बहुत से रास्ते खुल जाते हैं जिसके माध्यम से आप Government /Private/Self Business के लिए जा सकते हैं।

ADCA Course Skill

DATA Entry Operator

Web Development

Graphic Designers

Cyber Cafe

C ++ Developer

Coaching Center

Official Work Handle


DATA Entry Operator

ADCA Course में Data Entry Operator के कार्यों के बारे में पढ़ाया जाता हैं Data Entry Course करके कोई भी छात्र Private या Government Sector में Data Entry कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।  Data Entry Operator की जॉब करने के लिए छात्र के पास अच्छी खासी Typing Speed होनी चाहिए। आम तौर पर Government Sector में Minimum 30-35 Word Per Minute की स्पीड मांगी जाती है साथ ही आपको कम से कम दो–तीन Language की Typing (English, Hindi, Other Local) की जानकारी होनी चाहिए।

Web Development

आज के समय में Job के लिए Web Development Company की डिमांड भी रोजाना बढ़ती जा रही हैं ऐसे में सभी छात्र -छात्रा चाहते हैं कि वो एक अच्छा Web Development बने।  ADCA Course करने के बाद आप Internet पर चलने वाली Website बना सकते हैं और Software पर भी काम करके महीने में अच्छा पैसे कमा सकते हैं या आप Website के माध्यम से अपना खुद का Online Business भी सुरु कर सकते है।

Graphic Designers

आप Computer से Graphic Designers कर सकते हैं Photoshop Use करके Album Design, Banner, Poster, Pamphlet इत्यादि डिज़ाइन कर सकते हैं और Print Design भी कर सकते हैं और रंगीन/सादा Photos भी बना सकते हैं या अपना खुद का Photo Studio Lab या Printing Press भी खोल सकते है। Graphic Designers से आप घर बैैैठे अच्छी कमाई कर सकते है।

Cyber Cafe

आपने Cyber Cafe का नाम तो सुना ही होगा यदि आप ADCA Course करने के बाद अपना खुद का Cafe खोल कर चलना चाहते है तो यह भी आपके इनकम का एक अच्छा श्रोत बन सकता है सकते हैं और Online From भर कर पैसे कमा सकते हैं एक साल में Government jobs के ना जाने कितने फ्रॉम निकलते रहते हैं बहुत से उम्मीदवार फ्रॉम भरते ही रहते हैं तो आप उनके फ्रॉम भरकर या उनके Document की Photo copy कर सकते हैं cafe से भी आप आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

C ++ Developer

C++ एक Programming Language होते है जिसकी जानकारी भी DCA Course दी जाती है। इस भाषा का प्रयोग कर के आप अच्छे अच्छे Program/Application/Game इत्यादि बना कर किसी संस्था को बेच सकते है।

Coaching Center

यदि आप ADCA कोर्स पूरा करने के बाद Coaching Center खोल कर बचो को कंप्यूटर सीखना चाहते है तो यह भी आपके लिए एक बहुत अच्छा इनकम का स्रोत हो सकता है।

ADCA Computer Course Fees

ADCA Computer Course का फीस Institute द्वारा अलग-अलग निर्धारित होता है। सभी राज्यों में अलग-अलग University से मान्यता प्राप्त Computer Institute के माध्यम से Run किये जाते हैं। Course के फीस भी Computer Institute University से निर्धारित अधिकतम फीस से खुद Decide करती हैं। जो की 5 हजार से ले कर लगभग 10 तक होती हैं।

ADCA का Exam कैसे होता है?

सभी अलग-अलग संस्थाएं Batch के अनुसार अपने छात्रों का Exam करवाते रहते है जिसमे Multiple Objective Based सिस्टम के माधयम से Exam Organised करती हैं। ADCA के हर subject से 160 प्रश्न पूछे जाते हैं। जो छात्र-छात्रा इस Exam में उतीर्ण होते हैं उनको Advance Diploma In Computer Application  का Certificate दिया जाता हैं जो सरकारी मान्यता प्राप्त होता हैं। जिससे छात्र-छात्रा ADCA सर्टिफिकेट से सरकारी या प्राइवेट में Skill के अनुसार जॉब के लिए Apply कर सकते हैं।

उम्मीद है की ADCA कोर्स क्या है? ADCA Full Form in Hindi, Syllabus, Duration का यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। आप हमारे इस पोस्ट को पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि हम इसी तरह नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप सब के लिए लिख सके। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

TOP 10 SHOE BRANDS in india